अस्पताल में चल रहा है 'खून का गोरखधंधा',काले कारोबार का वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफ़ाश

मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित हुए जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों अपने खून के कारोबार के लिए चर्चा में आ गया है।

अस्पताल में चल रहा है 'खून का गोरखधंधा',काले कारोबार का वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफ़ाश
Crime

केटी न्यूज़/ललितपुर

मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित हुए जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों अपने खून के कारोबार के लिए चर्चा में आ गया है।दलालों के माध्यम से हो रहे इस काले कारोबार के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों का जमकर शोषण हो रहा है।

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने बताया कि सोनू नाम के एक युवक ने 5 दिन पहले अस्पताल में अपना एक मरीज भर्ती कराया था।जिसे 4 बोतल खून की जरूरत थी।एक रिश्तेदार के ब्लड डोनिट करने के बाद जब मरीज को और ब्लड की जरूरत पड़ी तो अस्पताल के वार्ड में ही उसने एक युवक से सम्पर्क किया, तो उसने 4500 रुपये में ब्लड की व्यवस्था करवा दी। इसके बाद जब दोबारा मरीज को ब्लड की जरूरत हुई तो युवक पांच हजार रुपये मांगने लगा।जरूरतमंद ने किसी तरह 4000 देकर ब्लड तो ले लिया, लेकिन उसने खून की इस सौदाबाजी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में बताया गया है कि एक यूनिट ब्लड के साढ़े चार से पांच हजार रुपए तक वसूले जा रहे है।जिला महिला चिकित्सालय के ललितपुर प्रभारी सीएमएस के गजेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो में दिखने वाला शख्‍स हमारा कर्मचारी नहीं है। इस मामले की जांच हो रही है और इसमें जो भी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।वीडियो वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी जांच और कार्रवाई की बात कर रहे हैं।