दरोगा की पत्नी से बाइक सवार 3 बदमाशों ने छीनी चेन 24 घंटे में पुलिस ने किया एनकाउंटर

सोमवार तड़के वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।

दरोगा की पत्नी से बाइक सवार 3 बदमाशों ने छीनी चेन 24 घंटे में पुलिस ने किया एनकाउंटर
Crime

केटी न्यूज़/वाराणसी

सोमवार तड़के वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में  पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एसओजी और थाना पुलिस की हाईवे पर बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई।पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया।इसके बाद दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई।इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।गोली लगने के बाद टीम ने बदमाश को दबोच लिया।उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।पकड़ा गया बदमाश पुलिस के टॉप-10 सूची में है।

वाराणसी एसओजी, शिवपुर और लालपुर थाने की टीम के मुठभेड़ में शामिल रही और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगने के चलते बदमाश को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से असलहा कारतूस भी बरामद हुआ है।पुलिस कार्रवाई में बदमाश किशन सरोज घायल हो गया, किशन शिवपुर में दरोगा की पत्नी से चेन स्नेचिंग में शामिल था। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज से उसकी शिनाख्त हुई थी, तब से पुलिस लुटेरे की तलाश में थी।   

पुलिस के अनुसार काशीराम आवास के पास सुबह एक सिपाही ने बदमाश को पहचानते हुए रोका तो उसने बाइक भगा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी।पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों ओर से फायरिंग हुई।शिवपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह टहलने निकली दरोगा की पत्नी से बाइक सवार 3 बदमाशों ने चेन छीन ली थी। चंदौली के दरोगा अरविंद सिंह यादव आजमगढ़ के न्यायालय में तैनात है। उनका परिवार शिवपुर थाना क्षेत्र के शांतिपुरम इलाके में रहता है।