सरस्वती एन्क्लेव में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

सरस्वती एन्क्लेव में बुधवार को हथियारों के बल पर अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना की वारदात को अंजाम दिया।

सरस्वती एन्क्लेव में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को दिया अंजाम
Crime

केटी न्यूज़/ग्रेटर नोएडा

 ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव का है। यहां सरस्वती एन्क्लेव में बुधवार को हथियारों के बल पर अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने घर के अंदर मौजूद परिवार को बंधक बना लिया। नकदी और ज्वेलेरी पर हाथ साफ कर बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि वह ऑफिस से घर आने के बाद अपने बच्चों के साथ बाहर गोलगप्पे खाने गए थे। जब वापस घर आकर देखा तो मकान की लाइट ऑन थी। शक होने पर उसने बाहर रखे डंडे को अपने हाथ में लिया और अंदर चला गया। जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि 6 से 7 हथियारबंद बदमाश खड़े हुए थे। घर का गेट भी टूटा हुआ था। मकान मालिक विनीत के बताया कि जब नकाबपोश बदमाश उनको देख पकड़ने पीछे भागे तो वह घर के बाहर मदद के लिए चिल्लाते हुए दौड़े।

3 से 4 बदमाशों ने जब उसे पकड़ने के लिए दोबारा दौड़े तो वह चिल्लाया और चीखते हुए बाहर आया। तब तक बदमाश दूसरे रास्ते से भाग चुके थे। डकैती करने आए सभी नकाबपोश बदमाशों के पास तमंचा और चाकू था। डकैती करने आए बदमाशों ने उनके घर से 10 हजार रुपये नकद और उसकी पत्नी की सारे जेवर भी ले गए, जिनकी कीमत 5 से 7 लाख रुपए है। विनीत ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंची। टीम ने घर की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

आरोपी पीड़ित के ऊपर वाले घर से 10 हजार रूपये और कुछ आभूषण के साथ किरायेदार का एक गुल्लक ले गये है, जिसमें लगभग 300 रुपये थे। पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज किया जा रहा है। घटना के अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है।उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस लाख दावा करती हो कि हाईटेक सिटी में कानून व्यवस्था दुरुस्त है, लेकिन यहां कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर पुलिस को खुली चुनौती देते दिखे। लूट की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है।