नक्सल विरोधी अभियान में सफलता हासिल करनेवाले आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सम्मानित

नक्सल विरोधी अभियान में सफलता हासिल करनेवाले आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार सम्मानित

केशव टाइम्स पटना

गया जिले में एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाकर जान लेने, ईंठ भट्‌ठा मालिकों से लेवी वसूलने समेत अन्य कई वारदातों को अंजाम देनेवाले एक बड़े नक्सली अशोक सिंह भोक्ता को गया के तत्कालीन सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर 26 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इस जाबांज पुलिस अधिकारी की बेहतर सूझबूझ और ठोस रणनीति के कारण ही

दुर्दांत नक्सली कब्जे में आ सका। अभियान को बेहतर तरीके से अंजाम देनेवाले तत्कालीन सिटी एसपी व वर्तमान में अपर निदेशक , सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पटना के राकेश कुमार को फ्रंटियर हेडक्वार्टस, पटना के आईजी पंकज दारद ने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल की सिल्वर डिस्क और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रशस्ति 

पत्र ग्रहण मिलने के बाद कमांडेंट राकेश कुमार ने केशव टाइम्स से गया में चलाए गए सर्च अभियान से जुड़ी बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली अशोक सिंह भोक्ता अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष, टेक्निकल सेल, एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ के साथ पुलिस की टीम ने गया जिले के इमामगंज के

दुखदपुर गांव में जॉइंट ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों के सटीक ठिकानों का पता लगाकर हमारे जवानों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। हमें नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी का पूरा अंदेशा था लेकिन हमारी वार्निंग और खुद को घेरे जाने की बात को भांपते हुए उन्होंने गोली नहीं चलाई। इस दौरान एक घर से नक्सली नेता अशोक सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान नक्सलियों के

ठिकाने से चाइना निर्मित एके-56 असाल्ट राइफल के अलावे एके-47 असाल्ट राइफल और इंसाफ राइफल सहित भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही डेटोनेटर, एक लाख 14 हजार रुपये और ईंट भट्‌ठा मालिकों से लेवी वसूली के कागजात बरामद किए गए थे। हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर नक्सलियों का दस्ता मौके से भाग निकलने में सफल रहा।