नीतीश कुमार पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाये थे-तेजस्वी यादव
राजनीति के गलियारों में अब तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है।

केटी न्यूज़/पटना
2025 में बिहार के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।इसी बीच अब सियासत हल जोरों पर है।राजनीति के गलियारों में अब तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाये थे। तब उनको साथ लिया था।अब आगे समझौते का कोई चांस नहीं है। दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए ये दावा किया।
दरअसल मीडिया ने उनसे पूछा था कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को अपनी यात्रा में लड्डू मिलेगा।जवाब में तेजस्वी ने कहा कि वे कार्यकर्ता संवाद करने जा रहे हैं।उसका फल देने वाले जेडीयू के लोग तो नहीं है।तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में क्या कहें।जब उनका बुरा होता है तो वो लोग गिड़गिड़ा कर पैर पकड़ता है। हमको ले लीजिये,ले लीजिये, ले लीजिये।दो-तीन बार हमलोगों ने कल्याण कर दिया है। उनको बचा दिया है। अब कोई मतलब है उनलोगों को साथ लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अब कोई मतलब ही नहीं है ।उन लोगों के आने-जाने का।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को राजकाज से कोई मतलब नहीं रह गया है।वे बार-बार इधर-उधर जाते हैं,लेकिन न जनता से मिलते हैं, ना ही जनप्रतिनिधियों से मिलते हैं।अधिकारियों से घिरे रहते हैं। उनको खबर नहीं रहती है। बड़ा दुखद है ये हाल,लगातार बिहार में लॉ एंड आर्डर बिगड़ता जा रहा है।अपराध बढ़ता जा रहा है. लोगों को घर में घुस कर गोली मारी जा रही है।
तेजस्वी ने कहा कि पहले जो हमलोगों के साथ थे।उनको नीतीश कुमार औऱ उनके समर्थक अपराधी कहते थे।जब वे बाहर आये तो मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे थे। उनके साथ कितने लोग गये थे जो पुलिस के हत्यारे थे। वे सीएम हाउस में घुसे हुए थे। ये तो स्थिति बनी हुई है. बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं जब ताबड़तोड़ अपराध नहीं हो रहा हो।