नए साल से पूर्व 36 आईपीएस को सरकार ने दिया तोहफा: दलजीत सिंह बने आईजी तो सुधीर पोरिका व चंदन कुमार कुशवाहा बनाए गये डीआईजी

नए साल से पूर्व सरकार ने बिहार में 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रन्नोति दिया गया है। राज्य सरकार ने 8 अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया है। वही 3 तीन आईपीएस अधिकारी को आईजी रैंक में प्रमोशन किया गया है।

नए साल से पूर्व 36 आईपीएस को सरकार ने दिया तोहफा: दलजीत सिंह बने आईजी तो सुधीर पोरिका व चंदन कुमार कुशवाहा बनाए गये डीआईजी

केटी न्यूज/पटना

नए साल से पूर्व सरकार ने बिहार में 36 आईपीएस अधिकारियों को प्रन्नोति दिया गया है। राज्य सरकार ने 8 अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया है। वही 3 तीन आईपीएस अधिकारी को आईजी रैंक में प्रमोशन किया गया है। जिन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनमें  सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार और राजेंद्र कुमार भिल्ल और स्वप्ना मेश्राम जी का नाम शामिल है। इन सभी को डीआईजी में प्रमोट किया गया है। वही आईपीएस दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रणजीत कुमार मिश्रा आईजी बनाया गया है।