मुजफ्फरपुर में वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने वाला सिलेंडर फटा, आरा के निवासी आरपीएफ कांस्टेबल की मौत

सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन पहुंची। एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर विनोद पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लाक खोला, ब्लास्ट कर गया। इसमें कांस्टेबल की मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर में वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने वाला सिलेंडर फटा, आरा के निवासी आरपीएफ कांस्टेबल की मौत
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क :  वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बुझाने के दौरान छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) फट गया। इसमें आरा के इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां के मोआप खुर्द (मिस्की टोला) निवासी ज्वाला सिंह के पुत्र आरपीएफ कांस्टेबलविनोद कुमार की मौत आग बुझाने के दौरान हो गई।
दो साल से हेड कांस्टेबल के पद पर थे तैनात 
दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताया गया कि सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे ट्रेन पहुंची। एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर विनोद पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लाक खोला, ब्लास्ट कर गया। इसमें कांस्टेबल की मौत हो गई।