G20 Summit में भारत, अमेरिका, सऊदी और यूरोप के बीच होगी बहुत बड़ी डील

जी20 समिट में भारत अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के रेलवे और बंदरगाहों से सबंधित बड़ी डील होने वाली है। इस डील से क्षेत्र के निम्न और मध्यम आय वाले देशों को बेहद लाभ पहुंचेगा।

G20 Summit में भारत, अमेरिका, सऊदी और यूरोप के बीच होगी बहुत बड़ी डील

केटी न्यूज, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जी20 समिट  की शुरुआत हो चुकी है इसमें विश्व के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। बताया जाता है कि जी20 समिट में भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बहुत बड़ी होने वाली है। यह डील रेलवे और बंदरगाहों से सबंधित होगी। मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया को जोड़ने वाले एक बहुराष्ट्रीय रेल और बंदरगाह सौदे की घोषणा शनिवार यानी 9 सितंबर को जी20 समिट के मौके पर हो सकती है। बाइडन को जी20 समूह में विकासशील देशों के लिए वाशिंगटन को एक वैकल्पिक भागीदार और निवेशक के रूप में पेश करने की योजना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वैश्विक बुनियादी ढांचे पर चीनी बेल्ट का मुकाबला करना चाहता है। इसलिए यह डील एक महत्वपूर्ण समय पर किया जा रहा है।

 

क्या है उद्देश्य?

नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन में जॉन फाइनर ने संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस डील से क्षेत्र के निम्न और मध्यम आय वाले देशों को बेहद लाभ पहुंचेगा। इससे वैश्विक वाणिज्य में मध्य पूर्व के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इसका उद्देश्य मध्य पूर्व के देशों को रेलवे से जोड़ना और उन्हें बंदरगाह द्वारा भारत से जोड़ना है, जिससे शिपिंग समय, लागत और ईंधन के उपयोग में कटौती करके खाड़ी से यूरोप तक ऊर्जा और व्यापार के प्रवाह में मदद मिलेगी। इस डील के लिए एक समझौता ज्ञापन पर यूरोपीय संघ, भारत, सउदी अरब, अरब अमीरात,  संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य जी20 भागीदारों द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा, 'इन प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ना एक बहुत बड़ा अवसर है। ' यह डील कितने रुपये की है, इस पर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।