रेलवे टिकट का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार

रेलवे टिकट का अवैध धंधा करने वाला गिरफ्तार

केटी न्यूज/ जहानाबाद। 

शहर के मुरलीधर हाई स्कूल के समीप रेलवे टिकट का अवैध धंधा एक व्यक्ति चला रहा था इसकी सूचना रेल विभाग के पुलिस  को लगी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उस जगह छापामारी किया गया। जिसमें असगर हुसैन नामक एक व्यक्ति जो दुकान का संचालक  को गिरफ्तार किया गया ।इसके पास से नगर एवं लैपटॉप एवं कई जगह का रेलवे टिकट इत्यादि कई सामान भी बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि रेलवे विभाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी मुरलीधर हाई स्कूल के समीप एक व्यक्ति रेलवे टिकट का कालाबाजारी कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें उसके दुकान पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। जैसे ही शहर में यह सूचना फैली रेलवे थाने के पुलिस छापामारी कर रही है। कई कंप्यूटर दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए। ज्ञात हो कि रेलवे विभाग द्वारा लगातार टिकट का अवैध कारोबार करने वाले एक खिलाफ छापामेरी कर रही है।