विश्व हृदय दिवस पर मऊ में जागरूकता रैली और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
मऊ। जीवन रक्षा के लिए हृदय का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। बढ़ती उम्र, गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या के कारण हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। आजकल युवाओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जीवन रक्षा के लिए हृदय का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। बढ़ती उम्र, गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या के कारण हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। आजकल युवाओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल, फास्ट फूड का अधिक सेवन और मानसिक तनाव हृदय रोग के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।
शारदानारायण हॉस्पिटल मऊ के डायरेक्टर और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय सिंह ने **विश्व हृदय दिवस** के अवसर पर रविवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और सही दिनचर्या अपनाकर इस रोग से बचा जा सकता है। यह बातें उन्होंने हॉस्पिटल द्वारा आयोजित जागरूकता रैली और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कहीं।
मुंबई के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नागेंद्र देशपांडे ने भी कहा कि हृदय रोग तेजी से फैल रहा है और इसके प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है। वहीं, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि योग और व्यायाम से हृदय रोग से बचाव किया जा सकता है। आर्थो सर्जन डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि हृदय रोग से बचने के लिए हड्डियों की समस्याओं पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि इन दोनों का आपस में गहरा संबंध है।
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शारदानारायण हॉस्पिटल की ओर से डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में फातिमा चौराहा से गाजीपुर तिराहा तक जन-जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें शारदा नारायण नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया। इस दौरान आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 113 लोगों की शुगर, लिपिड प्रोफाइल, बीपी, एचबी और सांस की जांच की गई, और उन्हें दवाइयां दी गईं।