व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाने पर जोर, पुलिस ने की बैठक
मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर गुरुवार को रतनपुरा आउटपोस्ट के प्रभारी सरफराज खान ने कस्बे के प्रमुख व्यापारियों की बैठक की, जिसकी अध्यक्षता रतनपुरा के युवा ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता ने की।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर गुरुवार को रतनपुरा आउटपोस्ट के प्रभारी सरफराज खान ने कस्बे के प्रमुख व्यापारियों की बैठक की, जिसकी अध्यक्षता रतनपुरा के युवा ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता ने की।
बैठक में चौकी प्रभारी सरफराज खान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना आवश्यक है, जिससे व्यापारियों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और अपराधियों की पहचान में सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित होंगे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण साहू ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे समय की जरूरत को देखते हुए अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि वे सुरक्षित रह सकें।
इस बैठक में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्त, अमित कुमार मौर्य, विनय कुमार सिंह, सुभाष चंद्र मद्धेशिया, दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू लाल, प्रमोद कुमार खरवार और डॉ. अरविंद कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।