जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सहादतपुरा का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया, शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सहादतपुरा प्राथमिक विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षाओं में बच्चों से बातचीत की
केटी न्यूज़// मऊ
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सहादतपुरा प्राथमिक विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कक्षाओं में बच्चों से बातचीत की, किताबें पढ़वाईं और ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाए। साथ ही, अध्यापिका से एक्टिविटी के जरिए कक्षा शिक्षण भी कराया और बच्चों की हौसला-अफजाई की। बच्चों से पहाड़े भी सुने और सही पहाड़ा सुनाने पर उन्हें शाबाशी दी।
जिलाधिकारी ने गंदगी और जल जनित बीमारियों के बारे में जानकारी साझा की। सभी शिक्षक और शिक्षामित्र निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। एमडीएम के भोजन की भी जांच की और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने अध्यापकों को 'निपुण भारत' योजना के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को बेहतर बनाने के लिए खास मेहनत करने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान व एसएमसी से सहयोग लेने को कहा।