बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेटर चंद्रशेखर यादव का निधन, परिवार में छाया शोक का माहौल

मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा में दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा देने वाले चंद्रशेखर यादव का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पिछले 2 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और श्रवण बाधित बच्चों के विशेषज्ञ थे।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेटर चंद्रशेखर यादव का निधन, परिवार में छाया शोक का माहौल

केटी न्यूज़/ मऊ

मऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा में दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा देने वाले चंद्रशेखर यादव का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पिछले 2 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और श्रवण बाधित बच्चों के विशेषज्ञ थे। उनका दिव्यांग बच्चों के प्रति विशेष लगाव था। चंद्रशेखर यादव मऊ के मुंशीपुरा में रहते थे और उनका एक बेटा है। उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है। 

उनकी मौत की खबर पर समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उनके साथी विशेष शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर यादव नेक दिल इंसान थे। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा को शांति और परिवार को सहनशक्ति देने की प्रार्थना की। 

शोक सभा में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौहान, राजकिशोर यादव, मंजू यादव, सुधाकर राय, प्रीति राय, अमरनाथ गुप्त सहित सभी स्पेशल एजुकेटर्स मौजूद थे। 

यह भी ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण बेसिक शिक्षा विभाग का समेकित शिक्षा कार्यक्रम संविदा पर चल रहा है। इससे कार्यरत कर्मचारियों को केवल अल्प मानदेय मिलता है और आकस्मिक मृत्यु के बाद परिवार को कोई सहयोग राशि नहीं मिलती। चंद्रशेखर यादव का परिवार उनके इलाज में पहले ही कठिनाई झेल चुका था, और अब उनके निधन से आर्थिक संकट और बढ़ जाएगा। 

जनपद के सभी स्पेशल एजुकेटर्स ने सरकार से मांग की है कि संविदा कर्मियों के परिवारों को राज्य कर्मियों की तरह सहायता मिलनी चाहिए।