कोपागंज कसारा मार्ग की खराब हालत पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
मऊ। कोपागंज कसारा मार्ग की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क लगातार खराब हो रही है और अब बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। कोपागंज कसारा मार्ग की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क लगातार खराब हो रही है और अब बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में अब ऐसा लगता है मानो 20 किलोमीटर जाना पड़ रहा हो। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और खराब हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध प्रदर्शन में अभिषेक कुमार, मानिक चंद, किन्नू प्रसाद सिंह, जितेंद्र शर्मा और अन्य ग्रामीण शामिल थे।