बाहुबली मुख्तार अंसारी के भतीजे के गनर को चाकू मार लूट ली कार्बाइन

- घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर जीआरपी स्टेशन पर हुई तैनात, कराया अस्पताल में भर्ती
- जख्मी सुरक्षा कर्मी की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों पर दर्ज किया गया मुकदमा
केटी न्यूज/बलिया
समाजवादी पार्टी के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी पर हमलाकर कुछ बदमाश उनकी कार्बाइन लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की बताई जा रही। जिसमें श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे माफिया मुख्तार अंसारी के भतीजे सह विधायक का सुरक्षा गार्ड ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ा। लेकिन, जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर के करीब पहुंची उसके कंपार्टमेंट में कुछ आपराधिक तत्व के लोग आ पहुंचे। इस बीच उक्त बदमाश सुरक्षा कर्मी से बहस करने लगे। उसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। तब तक उनमें से एक ने सुरक्षा कर्मी का कार्बाइन छीन लिया। जिसका सुरक्षा कर्मी विरोध करने लगा। तभी उन अपराधियों में से एक एक उसे चाकू मार दिया और कार्बाइन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद कंपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचने से पहले यात्रियों जीआरपी को सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ट्रेन आने से पहले स्टेशन पर मौजूद हो गई। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची जीआरपी पुलिस ने सुरक्षा कर्मी राकेश को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रेन रोक दी और फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुलतानपुर स्टेशन पर रोकी गई। जिसके बाद जख्मी सुरक्षा कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी तहरीर पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।