कोईलवर सोन नदी पुल पर दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, मुजफ्फरपुर के चालक की मौत

कोईलवर सोन नदी पुल पर दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, मुजफ्फरपुर के चालक की मौत

बालू लेकर लौटने के दौरान हुआ हादसा, आमने सामने हुई टक्कर

केटी न्यूज/आरा

जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना फोरलेन पर स्थित सोन नदी पर बने पुल पर सोमवार की रात दो ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी रुदल सहनी का बेटा नागेंद्र सहनी बताया जा रहा है। वह बालू लेने कोईलवर घाट आया था। हादसे के बाद पुल पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद मामले की सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चालक के जीजा रामाकांत सहनी ने बताया कि वह बालू लोड करने के लिए अक्सर कोईलवर आया करता था। इस क्रम में सोमवार को भी वह ट्रक लेकर बालू लेने कोईलवर के उदयपुर घाट पर आया था। रात करीब 11बजे वह 

बालू लोड कर घाट से वापस मुजफ्फरपुर लौट रहा था। उसी बीच रात करीब डेढ़-दो बजे कोईलवर स्थित न्यू पुल पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। उसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और उसके पास से मिले मोबाइल नंबर द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि चालक अपने चार भाई और दो बहनों में छोटा था। उसके परिवार में मां की सीताबिया देवी,पत्नी सुनीता देवी, पुत्र नीतीश, मिथिलेश और पुत्री माला कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।