पुलिस ने वाहन जांच में दो युवकों को गिरफ्तार किया, 40 लीटर शराब बरामद
दाउदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देख दो बाइक सवार युवक सबदरा गांव की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर लिया और चोरी की बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
केटी न्यूज़/छपरा
दाउदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देख दो बाइक सवार युवक सबदरा गांव की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर लिया और चोरी की बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान बरवां गांव निवासी राजवीर कुमार राम (श्रवण राम का पुत्र) और रोहित कुमार सिंह (दिलीप सिंह का पुत्र) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, सिसवां खुर्द गांव में पुलिस द्वारा की गई वाहन जांच के दौरान एक ऑल्टो कार से शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य युवक भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।