त्योहारों की तैयारियों पर शांति समिति की बैठक, डीजे प्रतिबंध और सफाई पर निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

त्योहारों की तैयारियों पर शांति समिति की बैठक, डीजे प्रतिबंध और सफाई पर निर्देश

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ।  जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले त्योहारों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए स्थानीय नागरिकों, पुलिस प्रशासन और अधिकारियों की सराहना की। समिति के सदस्यों और व्यापार संघ के अध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने त्योहारों के दौरान साफ-सफाई, बिजली, पानी और डीजे की तेज आवाज से जुड़ी समस्याएं उठाईं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर कार्रवाई हो और जरूरत पड़ने पर उन्हें सीज किया जाए।

मूर्ति विसर्जन के लिए उन्होंने कहा कि स्थानीय तालाबों में सुरक्षित तरीके से विसर्जन किया जा सकता है। साथ ही, प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अधिकारी और अन्य अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को त्योहारों से पहले ही सुनिश्चित करने को कहा गया। 

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। 

अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने छठ पूजा स्थलों की सुरक्षा, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, गोताखोर और एंबुलेंस जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मिठाई की दुकानों की जांच के निर्देश भी दिए गए। प्लास्टिक मुक्त छठ घाट बनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों का सहयोग मांगा गया।