"बनियापुर पुलिस ने 2 घंटे में लूट कांड का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार"

बनियापुर थाना पुलिस ने दो घंटे के भीतर लूट कांड का खुलासा कर दिया। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि बनियापुर थाना को सूचना मिली थी कि गौरा थाना क्षेत्र के हतिसार निवासी मुन्ना कुमार अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे

"बनियापुर पुलिस ने 2 घंटे में लूट कांड का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार"

केटी न्यूज़/छपरा

बनियापुर थाना पुलिस ने दो घंटे के भीतर लूट कांड का खुलासा कर दिया। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि बनियापुर थाना को सूचना मिली थी कि गौरा थाना क्षेत्र के हतिसार निवासी मुन्ना कुमार अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी मुस्लिमपुर प्राइमरी स्कूल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। 

सूचना मिलने के बाद बनियापुर थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर तुरंत छापेमारी शुरू की। पुलिस ने लूट की गई बाइक और लूट में शामिल अपराधियों की बाइक को जब्त करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों को दो घंटे के अंदर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का विशाल कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला गांव का अर्जुन कुमार, छतवा खुर्द गांव का राजन कुमार, जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव का विक्की कुमार, लौवा कला गांव का नीतीश कुमार और बनियापुर मझौली का मोहम्मद इमरान शामिल हैं। 

पुलिस ने इनके पास से तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और चाकू भी बरामद किए। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। इन अपराधियों के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों और सीवान जिले में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।