एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर रतन सोनकर को बिहार से दबोचा
मऊ। एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर रतन सोनकर को शुक्रवार देर शाम बिहार के कटिहार जिले के लरकनिया टोला से गिरफ्तार किया। रतन पर मऊ जिले में एक युवक की हत्या समेत कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर रतन सोनकर को शुक्रवार देर शाम बिहार के कटिहार जिले के लरकनिया टोला से गिरफ्तार किया। रतन पर मऊ जिले में एक युवक की हत्या समेत कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं।
एसपी इलामारन जी. ने बताया कि रतन 2018 से नेपाल में छिपा हुआ था। कुछ दिन पहले वह बिहार लौटा, जिसकी सूचना पर एसटीएफ ने उसे पकड़ा। एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, श्रीकृष्ण गिरि और सुधीर कुमार शामिल थे।
गिरफ्तारी के बाद रतन ने कबूल किया कि उसने 2018 में पैसे के विवाद में करन सोनकर की हत्या की थी। जेल से छूटने के बाद वह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया और पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग गया था। गिरफ्तार रतन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।