बीएसएपी-4 व एमपीटीसी में प्रशिक्षु जवानों को नही मिल रहा गुणवत्तापूर्ण भोजन एडीजी के जांच में खुलासा
-पीटीसी प्रषिक्षण गुणवत्ता व अनुशासन का पालन करने का पुलिस मुख्यायल ने दिया निर्देश
- अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ने बीएसएपी-4 व एमपीटीसी के समादेष्टा को भेजा निर्देश का पत्र
- पीटीसी प्रशिक्षुओं ने एडीजी के निरीक्षण के दौरान मेस व व्यवस्था के गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के हरियाणा फार्म में स्थित बीएसएपी -4 तथा एमपीटीसी में चल रहे जवानों के पीटीसी प्रशिक्षण में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। हाल ही में एडीजी प्रशिक्षण किशोर यादव ने पीटीसी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया था। इस दौरान जवानों ने मेस के नाम पर लूट खसोट, गुणवत्ता पूर्ण खाना नहीं दिए जाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने तथा उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने जैसा आरोप लगाया था। तब अधिकारियों द्वारा दोनों कंपनियों के समादेष्टा को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया था। बावजूद स्थिति सुधरी नहीं। वही अब अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण ने बीएसएपी-4 तथा एमपीटीसी के समादेष्टाओं क्रमशः रमाशंकर राय तथा वीणा कुमारी को पत्र भेज उन्हें निर्देश दिया है कि जवानों के पीटीसी प्रशिक्षण कार्य की गुणवत्ता व अनुशासन पर ध्यान दिया जाए। पत्र में यह भी बताया गया है कि जवानों ने मेस का संचालन बाहरी व्यक्ति से कराने तथा मेस संचालक द्वारा जवानों से प्रतिमाह 5700 रूपए लेने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दिया जाता है तथा साफ सफाई नहीं रखा जाता है।
पत्र के साथ एम्स पटना के मेस के मेनू चार्ट की प्रति भी दी गई है और बताया गया है कि एम्स पटना के मेस में प्रति व्यक्ति मात्र 4050 रूपए लिया जाता है तथा उसका मेनू पीटीसी प्रशिक्षुओं के मेनू से बेहतर है। पत्र में जवानों को बेहतर खाना देने, परिसर में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने तथा जवानों से लिए गए अधिक पैसा को वापस कराने का निर्देश दिया गया है। वही अधिक पैसा वापस नहीं करने पर दोषी पर एफआईआर दर्ज कराने को भी कहा गया है। इसके अलावे शाम के समय उनके रॉल कॉल में अनावश्यक समय नहीं लेने। प्रशिक्षण में शारीरिक रूप से जवानों को बहुत अधिक नहीं थकाने का भी निर्देश दिया गया है।
वही पुलिस सभा में प्रशिक्षुओं को बैरक के पास वाले ग्राउंड में परेड कराने का भी निर्देश दिया है। अपर पुलिस महानिदेश ने पहले से निर्देश के बावजूद बैरक के पास के बदले दूर वाले ग्राउंड में परेड कराने पर प्रशिक्षुओं केे समय का नुकसान होने की बात कह अपनी नाराजगी भी जताई है और बताया है कि जवानों द्वारा शिकायत करने के बाद उन्हें जानबूझकर शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। जो प्रशिक्षण के उदेश्यों को भटकाने वाला कदम है। इसके अलावे रात में बिजली कटने पर जनरेटर की सुविधा देने, पेयजल के लिए आरो वाले पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने को भी कहा है। वही उन्होंने परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा हथियारों के प्रशिक्षण के दौरान जवानों को पर्याप्त मात्रा में हथियार उपलब्ध कराने सहित कई अन्य निर्देश दिए गए है। पत्र में यह भी बताया गया है कि खराब खाना व परिसर में गंदगी के कारण जवान बीमार पड़ रहे है। अपर पुलिस महानिदेश प्रशिक्षण ने जवानों को बीमारी से बचाने का निर्देश भी दिया है।