ट्रक की टक्कर से महिला की मौत,एक की हालत गंभीर

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत,एक की हालत गंभीर

केटी न्यूज/चंदौली

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार और उस पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों को मुख्यालय स्थित पंडित कमला पति जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार का इलाज़ चल रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि धानापुर क्षेत्र के करी गांव निवासी प्रभुनारायण की शादी बिहार जिले के भभुआ निवासी प्रेमलता 32 वर्ष के साथ हुआ था। जो मुंबई में रहकर परिवार चलाता था। प्रेमलता कुछ दिन से अपने माईके गयी थी। शनिवार की देर शाम वो अपने भाई ब्रजभूषण 22 वर्ष के साथ मुंबई पति के साथ रहने के लिए ट्रेन पकड़ने मुगलसराय जा रही थी।

जैसे ही दोनों जसौली गांव के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में दोनों गभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल दोनों को जिला पंडित कमल पति जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया। वही ब्रजभूषण की इलाज़ चल रहा है। इस बाबत मंडी चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।