तिरंगा यात्रा की तैयारी जोरों पर, 501 फिट लंबे तिरंगा यात्रा में शामिल रहेगी छह झांकियां

तिरंगा यात्रा की तैयारी जोरों पर, 501 फिट लंबे तिरंगा यात्रा में शामिल रहेगी छह झांकियां
बैठक में उपस्थित स्वयं शक्ति संगठन के सदस्य

- आयोजक स्वयंशक्ति ने तैयार किया रोडमैप

केटी न्यूज/डुमरांव 

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए डुमरांव के अमर शहीदों की स्मृति मे स्वयंशक्ति संगठन द्वारा निकाले जाने वाले तिरंगा यात्रा की तैयारी तेज हो गई है। यह तिरंगा यात्रा शहीद दिवस 16 अगस्त को निकाला जाएगा। रविवार को राजगढ़ स्थित बांके बिहारी मंदिर परिसर में स्वयंशक्ति की एक बैठक संपन्न हुई।

जिसमें सदस्यों ने इस तिरंगा यात्रा के रोड मैप को तैयार किया। बैठक की अध्यक्षता राजेश मिश्र व संचालन चुन्नू पांडेय ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि तिरंगा यात्रा निकालने से पहले नगर में शहीदों के याद में बने तोरणद्वार पर माल्यार्पण होगा, उसके बाद यात्रा प्रारम्भ होगी। तिरंगा यात्रा का रूट राजगढ़ से होते हुए चौक रोड, शहीद गेट,

गोला रोड, राज अस्पताल से होकर ट्रेनिंग स्कूल के बाद स्टेशन रोड, नया थाना, पुराना थाना रोड होकर शहीद स्मारक पहुंच अमर शहीदों को माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन होगा। शहर में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। तिरंगा यात्रा में

लगभग आधा दर्जन झांकी रहेगी। जिसमें बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ,जल संरक्षण के साथ पौधरोपण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य झांकी रहेगी। तिरंगा यात्रा के साथ चलने वाले स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। संस्था के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि 501 फिट का तिरंगा यात्रा शहीद दिवस के दिन शहर में निकलेगा। बैठक में सुमित गुप्ता, विकास ठाकुर, रोहित कुमार, बप्पी तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।