ऑपरेशन मुस्कान: चोरी गए 75 मोबाइलों की बरामदगी, पुलिस ने लौटाए असली धारकों को

ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस आम लोगों की मुस्कान लौटाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है। हाल ही में पुलिस ने 75 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

ऑपरेशन मुस्कान: चोरी गए 75 मोबाइलों की बरामदगी, पुलिस ने लौटाए असली धारकों को

केटी न्यूज़/आरा

ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस आम लोगों की मुस्कान लौटाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है। हाल ही में पुलिस ने 75 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। रविवार दोपहर को एसपी मिस्टर राज ने पुलिस ऑफिस में इन मोबाइलों को उनके असली धारकों को सौंप दिया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। 

मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। खुशी से गदगद नागरिकों ने एसपी और उनकी टीम के सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद भी किया। यह ध्यान देने योग्य है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दशहरा और दीपावली के मौके पर यह सफलता प्राप्त की। इससे पहले भी एक सप्ताह पहले 75 मोबाइल बरामद किए गए थे, जिससे अब तक लगभग 900 चोरी गए मोबाइलों की बरामदगी हो चुकी है। 

हाल के दिनों में मोबाइल चोरी, गुम होने, लूट और छिनतई की घटनाएं बढ़ी हैं। अपराधी इन मोबाइलों का उपयोग आपराधिक गतिविधियों में भी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष टीम गठित की है, जो चोरी और गुम मोबाइलों की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चला रही है।