बक्सर के गौरव की पुनर्स्थापना मेरा संकल्प - आनंद मिश्र
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा को बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर पार्टी सिंबल सौंपा है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी आनन्द मिश्रा ने बक्सर स्थित अहिरौली भाजपा कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों के साथ परिचयात्मक व रणनीतिक बैठक की।

-- अहिरौली भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों संग की बैठक, शुक्रवार को करेंगे नामांकन दाखिल
केटी न्यूज/बक्सर।
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द मिश्रा को बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर पार्टी सिंबल सौंपा है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी आनन्द मिश्रा ने बक्सर स्थित अहिरौली भाजपा कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों के साथ परिचयात्मक व रणनीतिक बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन जिलामहामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया। इस अवसर पर सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, सतीश त्रिपाठी, मिना कुशवाहा, शिला त्रिवेदी, राजीव रंजन सिंह, धनंजय त्रिगुण समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने माला व अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा प्रत्याशी आनन्द मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद श्री मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया और बक्सर के विकास को लेकर अपनी दृष्टि साझा की।
अपने संबोधन में पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रा ने कहा कि बक्सर से चुनाव लड़ने का मेरा उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि बक्सर के आध्यात्मिक, पौराणिक और सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना करना मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि किसानों, व्यवसायियों और मजदूरों के आर्थिक विकास के लिए ठोस पहल कर उनके जीवन को सुदृढ़ और सुन्दर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर को एक “शिक्षित बक्सर” बनाना उनका सपना है, ताकि यहां के बच्चों और बच्चियों का भविष्य उज्जवल हो सके। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि वे उनके सपनों को साकार कर बक्सर को बिहार के मानचित्र पर एक विकसित और सशक्त क्षेत्र के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
श्री मिश्रा ने बताया कि वे शुक्रवार, 17 अक्टूबर शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से बक्सरवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि मैं बक्सर का बेटा, भाई और रखवाला बनकर आपके बीच आया हूं। कल मेरे नामांकन में आकर आशीर्वाद दें। बैठक में भाजपा जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।