पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था और अब रोजगार दिया जा रहा है : योगी

- भृगु की धरती से मुख्यमंत्री ने ललकारा विपक्ष को
- अध्यक्ष प्रत्याशियों के समर्थन ने मांगे वोट
केटी न्यूज/ बलिया
महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय के साथ ही सेनानी चित्तू पांडेय और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरा को नमन करते हुए सीएम योगी सीधे विपक्ष पर हमला बोल दिया। कहा कि पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था और अब युवाओं के टैलेंट देख उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को सतीशचंद्र कालेज के प्रांगण से बलिया के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने आए थे। इस दौरान योगी जी ने अपने सधे अंदाज में एक तरफ जहां उपलब्धियां गिनाई वहीं विपक्ष पर शब्दबाण छोड़े।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जानबूझ कर बलिया के विकास को बाधित किया जा रहा था। अब बलिया ब्याज समेत अपनी कीमत वसूल रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था। अब युवाओं का टैलेंट देख उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। कहा कि बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता है। इसीलिए वो देश में सबसे पहले आजाद हुआ था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण के आंदोलन को जमाना कभी भूल नहीं सकता। इस दौरान योगी ने बलिया से ही शुरू हुए उज्ज्वला योजना की खूबियां गिनाईं। आयुष्मान योजना और फ्री राशन योजना को भी गिनाया। कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। इसमें 15 करोड़ लोग यूपी के हैं। प्रधानमंत्री के विजन को यूपी सरकार मिशन के रूप में लेकर कार्य कर रही है।
सलाखों के पीछे होंगे पूर्व मंत्रीरू दयाशंकर
बलिया। सीएम योगी से पहले परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि 75 वर्षों में जो विकास नहीं हुआ उसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच वर्षों में किया। महर्षि भृगु कॉरिडोर हो या सड़कों का निर्माण कार्य। सब तेजी से चल रहा है। कई वर्षों बाद बलिया में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। बलिया में सपा सरकार में हुए सीवरेज घोटाले की जांच करवा रहा हूं। पूर्व मंत्री सलाखों के पीछे होंगे।
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बलिया में अगर ट्रिपल इंजन की सरकार होती तो आज विकास में पीछे नहीं होता। अगर आप लोग नगरपालिका व टाउन एरिया में विकास चाहते हैं तो भाजपा के प्रत्याशी को जिताएं। हमलोगों का प्रयास है कि यूपी का अंतिम जिला विकास में सबसे आगे रहे। राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे बीच में आ गए हैं। अब निश्चित हो गया कि बलिया में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीतेंगे।
जय श्री राम के नारों से माहौल हुआ गूंजायमान
बलिया। हमेशा की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जय श्री राम का नारा गूंजायमान रहा। मुख्यमंत्री योगी ने जब अपने संबोधन में कहा कि भारत तो बाद में आजाद हुआ, लेकिन ये बलिया पहले ही आजाद हो गया था। इतना सुनते ही उपस्थित भीड़ में जोश का संचार हुआ। इसके पूर्व मुख्यमंत्री का उड़नखटोला जैसे ही आसमान में दिखाई दिया, जय श्री राम और योगीकृयोगी के नारों से पूरा माहौल गूंज रहा था, चहूंओर भगवा झंडा अलग ही छटा बिखेर रहा था।
....और शिवम अपने दोस्तों संग आए थे योगी को देखने
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम बड़े बुजुर्ग छात्रकृछात्राओं की भीड़ के बीच चार वर्षीय शिवम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। खड़िहा गांव से शिवम अपने चारकृपांच दोस्तों संग बकायदा भाजपा का झंडा लिए योगी जी देखने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म के बाद जब शिवम से पूछा गया यहां क्या करने आए थे तो तुतलहा जुबान से जवाब दिया कि योगी को देखने। इस दौरान जब शिवम से पूछा गया कि क्या तुम अपने पापा के साथ आए हो तो जवाब दिया नहीं मैं अपने गांव के दोस्तों संग आया हूं। योगी जी क्या बोले के सवाल पर शिवम बस इतना ही बता पाए कि जय श्री राम, जय श्री राम....।