इस भूतिया जगह पर जाकर दिल में बस जाएगा डर
उत्तराखंड एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन्स है।जिसकी वजह से यह जगह काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड में कुछ भूतिया जगह भी हैं?
केटी न्यूज़/दिल्ली
उत्तराखंड एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन्स है।जिसकी वजह से यह जगह काफी ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तराखंड में कुछ भूतिया जगह भी हैं?अगर आपको भूतिया एडवेंचर करना पसंद है और आप इस जगह पर जा सकते हैं,उत्तराखंड के लोहाघाट मुक्ति कोठरी जैसी हॉन्टेड जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।
लोहाघाट मुक्ति कोठरी उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है। एबट माउंट हिल स्टेशन पर स्थित इस कोठरी का नाम उत्तराखंड की वन ऑफ द मोस्ट हॉन्टेड प्लेस की लिस्ट में शामिल होता है। यहां के लोकल्स इस जगह के आसपास जाने के नाम से भी कतराते हैं। दरअसल, इस कोठरी के अंदर से लोगों को डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं।
बताया जाता है कि इस बंगले में एक ब्रिटिश फैमिली रहा करती थी। ब्रिटिश परिवार ने इस बंगले को अस्पताल बनाने के लिए बेच दिया था। लोगों का मानना है कि इस अस्पताल का एक डॉक्टर लोगों की मृत्यु की भविष्यवाणी किया करता था। हैरानी की बात तो ये है कि इस डॉक्टर की भविष्यवाणी सच भी हो जाती थी। लेकिन जब डॉक्टर की सच्चाई सामने आई तो सबके होश ही उड़ गए।
बताया जाता है कि डॉक्टर लोगों की मृत्यु की भविष्यवाणी को सच साबित करने के लिए लोगों की हत्या कर देता था। डॉक्टर मरीजों को जिस कमरे में ले जाकर मार देता था, उस कमरे का नाम मुक्ति कोठरी हुई करता था। लोगों का मानना है कि जिन मरीजों की हत्या की गई थी, आज भी वो भूत बनकर बंगले में घूमते हैं। यही वजह है कि इस जगह के आसपास जाना लोगों को खतरे से खाली नहीं लगता है।