ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,चचरी पुल बनाकर लोगों से अवैध वसूली का मामला आया सामने

बिहार में आये दिन पुल गिरने की घटनाएं तो सामने आ रही थी।अब अवैध वसूली का भी मामला सामने आया है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,चचरी पुल बनाकर लोगों से अवैध वसूली  का मामला आया सामने
Bridge

केटी न्यूज़/कटिहार

बिहार में आये दिन पुल गिरने की घटनाएं तो सामने आ रही थी।अब अवैध वसूली का भी मामला सामने आया है।बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में मधुरा मोती चौक पर ग्रामीणों ने चचरी पुल पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन किया।

कोढ़ा और बरारी विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले लोहे के पुल को बरसात के दिनों में ठेकेदार ने बिना डायवर्सन बनाए तोड़ दिया था। इसके बाद कुछ दलालों ने चचरी पुल बनवा दिया और लोगों से जबरन पैसे वसूलने लगे।ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर आवागमन ठप कर दिया और ठेकेदारऔर दलालों के खिलाफ नारेबाजी की। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से चचरी पुल के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चल रहा है। जबर्दस्ती दिन में चाहे जितनी बार आए उतना बार पैसा मांगा जाता है।ग्रामीणों का आरोप है कि चचरी पुल से गुजरने पर उनसे जबरदस्ती पैसे मांगे जाते हैं। यहां तक कि पुल के बगल से गुजरने पर भी पैसे वसूले जाते हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार को बरसात में पुल नहीं तोड़ना चाहिए था। ग्रामीणों ने बताया कि नियमानुसार, पुल तोड़ने से पहले ठेकेदार को डायवर्सन का निर्माण करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 

कोलासी पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की।ग्रामीण नहीं माने और प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस ग्रामीणों के साथ चचरी पुल पर पहुंची और बाइक सवारों से वसूली जा रही 20 रुपये की राशि घटाकर 15 रुपये कर दी। पैदल यात्रियों से लिए जा रहे 10 रुपये घटाकर 5 रुपये कर दिए गए। इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग चचरी पुल से आवागमन करने पर लिए जा रहे अवैध राशि को रोक लगाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद चचरी पुल से आवागमन पर लिए जा रहे अवैध राशि पर रोक ना लगाकर उसे सिर्फ कम कर दिया गया।