एलआईसी एजेंट ने 15 लाख नहीं दी रंगदारी अपराधियों ने घर पर फेंका दो बम
एलआईसी एजेंट ने अपराधियों को 15 लाख की रंगदारी नही दी तो अपराधियों ने उसके घर पर बम फेंक दिया। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव में हुई। सूचना के अनुसार एलआईसी एजेंट से बार-बार रंगदारी की मांग अपराधियों द्वारा की जा रही थी।

केटी न्यूज/पटना
एलआईसी एजेंट ने अपराधियों को 15 लाख की रंगदारी नही दी तो अपराधियों ने उसके घर पर बम फेंक दिया। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव में हुई। सूचना के अनुसार एलआईसी एजेंट से बार-बार रंगदारी की मांग अपराधियों द्वारा की जा रही थी। परन्तु ज बवह नहीं दिया तो सोमवार की दोपहर अपराधियों के द्वारा एजेंट के दरवाजे पर दो बम फेंक कर फरार हो गये। बम विस्फोट होते ही इलाके में पुरे गांव में हड़कंप मच गया। बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले जांच में जूट गयी। वहीं पुलिस पीड़ित एलआईसी एजेंट से पूरे मामले की जानकारी जूटा रही है। पीड़ित के उस मोबाइल नंबर को भी लिया जा रहा है जिससे उन्हें रंगदारी मांगी गई थी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।