डॉक्टरी के पेशे में झाडफूंक का एक अनोखा मामला आया सामनेअस्पताल में तांत्रिक ने भगाया भूत

डॉक्टरी के पेशे में झाडफूंक का एक अनोखा मामला सामने आया।डॉक्‍टर की जगह अब एक तांत्रिक महिला मरीज का तंत्र-मंत्र से इलाज करते नजर आया।

डॉक्टरी के पेशे में झाडफूंक का एक अनोखा मामला आया सामनेअस्पताल में तांत्रिक ने भगाया भूत
Crime

केटी न्यूज़/सहरसा

डॉक्टरी के पेशे में झाडफूंक का एक अनोखा मामला सामने आया।डॉक्‍टर की जगह अब एक तांत्रिक महिला मरीज का तंत्र-मंत्र से इलाज करते नजर आया।यह मामला कोशी का पीएमसीएच कहलाने वाला मॉडर्न सदर अस्पताल का है।अस्‍पताल परिसर में हुई झाड़-फूंक की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।बीमार महिला अभी भी अस्‍पताल में भर्ती है।

परिजन सोनिया देवी ने बताया कि कुछ दिन से महिला बीमार है। अस्‍पताल में भर्ती कराने से कुछ दिन पहले उसे भूत लग गया था.वह तांत्रिक की झाड़-फूंक से वह ठीक हो गई थी।कुछ दिन बाद लेकिन वो फिर से वह बीमार हो गई है।अब सरकारी अस्‍पताल में भर्ती महिला मरीज को दवा से आराम नहीं मिल रहा था, तो तांत्रिक को फिर से बुलाया गया। तांत्रिक ने उसे पानी पिलाया और तंत्र-मंत्र किया।इससे महिला ने कुछ देर के लिए आंखें खोली। उन्‍होंने कहा कि हम महिला को जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ देखना चाहते हैं।तांत्रिक दिनेश कुमार ने कहा कि मैं तो माता भगवती का पुजारी हूं।अस्‍पताल में भर्ती महिला की जानकारी मिली तो उसे देखने आया था।मरीज के माथा पर हाथ रखा तो उसकी हालत में सुधार आया है। 

इस मामले में परिजनों  को सरकारी डॉक्‍टर्स से पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी। झाड़-फूंक कराने से कोई बीमारी ठीक नहींं हो सकती।लोगों को इसको लेकर जागरूक होना चाहिए।झाड़ फूंक की वीडियो को लेकर अस्‍पताल प्रबंधन, डॉक्टर्स और स्‍टाफ पर सवाल उठ रहे हैं।इस मामले में अस्‍पताल प्रबंधन का कहना है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।इसको लेकर जांच कराई जाएगी और फिर कार्रवाई होगी। इस बारे में बीमार महिला के परिजनों से पूछताछ की जाएगी।