बिहार में फिर चर्चा में आया एक और पुल,चर्चा जान निकल जायेगी हसीं

ताजा मामले में बिहार के एक पुल की चर्चा इसके टूटने को लेकर नहीं बल्कि इसके बनाने को लेकर हो रही है।

बिहार में फिर चर्चा में आया एक और पुल,चर्चा जान निकल जायेगी हसीं
Bridge

केटी न्यूज़/अररिया

बिहार में इन दिनों कई  जिलों के पुल की खूब चर्चा हो रही है।कही पुल टूट रहे हैं तो कही भरभरा के धस गए। ये चर्चाएं पुल के टूटने की वजह से होती है।ताजा मामले में बिहार के एक पुल की चर्चा इसके टूटने को लेकर नहीं बल्कि इसके बनाने को लेकर हो रही है। इस ब्रिज को बनाने के बाद लोग अब सवाल पूछ रहे हैं आखिर पुल बनाया ही क्यों? 

बिहार में पुल गिरने की सुर्खियों के बीच एक अनोखे पुल निर्माण की नयी कहानी सामने आयी है।रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में बीच खेत में हीं लाखों रूपये की राशि से पुल का निर्माण कर दिया गया है।जहां न सड़क और ना हीं एप्रोच पथ है,बीच खेत में हीं पक्का पुल बना दिया गया।सड़क समेत यह पुल करीब 3 करोड़ रूपये की योजना की लागत के अंतर्गत है।

हैरानी की बात यह है कि इस पुल पर बिना सड़क और एप्रोच पथ के भला कैसे चढ़ा जाए।यह पुल किस योजना से बनी है इसका बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।लिहाजा यह पुल बेकार साबित हो रहा है।इस अनोखे पुल को देखकर सभी हैरान हैं।ग्रामीण अपना माथा पीट रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि खेत के बीच में पुल क्यों बना दिया, जहां न सड़क है और ना एप्रोच रोड।

डीएम ने इस पुल निर्माण की जांच कर इस पर रिपोर्ट मांगी है।वहीं डीएम के आदेश के बाद अब अधिकारी इस अनोखे पुल निर्माण की जांच में जुट गए हैं।डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही जिस स्तर पर नजर आएगी।उसके अनुसार सभी अधिकारी और कर्मियों पर  कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुल निर्माण की बात सामने आ रही है।बिहार के इस अनोखे पुल की चर्चा देश स्तर पर होने लगी है।