टीबी मुक्त घोषित हुआ मुरार पंचायत, ठीक हुए लोगों को किया गया सम्मानित
चौगाईं प्रखंड का मुरार पंचायत टीबी मुक्त पंचायत बन गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पंचायत के मरीजों का चयन कर गोद लेकर उन्हें पौष्टिक भोजन देने तथा पीएचसी से मुफ्त दवाई के द्वारा उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिली है। पंचायत के टीबी मुक्त घोषित होने पर ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।
केटी न्यूज/चौगाईं
चौगाईं प्रखंड का मुरार पंचायत टीबी मुक्त पंचायत बन गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पंचायत के मरीजों का चयन कर गोद लेकर उन्हें पौष्टिक भोजन देने तथा पीएचसी से मुफ्त दवाई के द्वारा उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिली है। पंचायत के टीबी मुक्त घोषित होने पर ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। बत दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पंचायत के कुल आठ मरीजों को गोद लिया गया था। इन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्मी रितेश कुमार, पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार प्रसाद, उप मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया सिंह समेत अन्य पंचायत प्रतिनधियों ने उन्हें गोद ले पौष्टिक भोजन करा इस बीमारी से लड़ने में मरीजों की सहायता की है।
इसके अलावे चौगाईं सीएचसी प्रभारी डॉ. मितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला लोगों को जागरूक भी किया है। जिसका परिणाम है कि मुरार पंचायत टीबी मुक्त घोषित किया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द पूरे प्रखंड इलाके को टीबी मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। टीबी मुक्त घोषित किए गए मरीजों को सोमवार को पोषण किट के अलावे कई अन्य सामग्री दे उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बीसीएम विकास कुमार, अनिल कुमार, मेहताब आलम, बब्लू कुमार, गोविंद कुमार, अजीत सिंह समेत कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।