डीएम ने की स्वास्थ विभाग की समीक्षा, राजपुर, ब्रह्मपुर, चक्की व नावानगर सीएचसी में बेडो की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
सीएस व डीएम को टीम गठित कर अस्तपालों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर, राजपुर, चक्की एवं नावानगर में ओपीडी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही सीएस एवं डीपीएम को टीम गठित कर नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ विभाग, बिहार सरकार के दिशा निर्देश के
आलोक में चिकित्सकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति पर भी चर्चा की गई तथा सीएस से सभी अस्पतालों में डाक्टरों की हाजिरी बायोमेट्रिक से बनवाने को कहा। समीक्षा के दौरान परिवार नियोजन पखवाड़ा में एनएसवी व टीएल में दिए गए अपेक्षित लक्ष्य को पूरा करने एवं लेबर रूम के रोस्टर में प्रत्येक शिफ्ट में पीपीआईयूसीडी करने तथा टेंड एएनएम व जीएनएम रखने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएस को बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में आवश्यक दवाइयों के समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक संसाधनों
के साथ तैयार रहने का निर्देश भी दिया, ताकी बाढ़ के दौरान किसी को दवाईयों की कमी न हो। समीक्षा के क्रम में डीएम ने आशा के रिक्त पदों पर अविलंब विभागीय नियमानुसार आशा सिलेक्शन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमित टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित
किया गया। वही चौसा पीएचसी की ऊंचाई सड़क से काफी नीचे होने के कारण बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। डीएम ने विभागीय इंजिनियर से समन्वय स्थापित कर स्टीमेट बना उंचाई बढ़ाने को कहा। पुराने सदर अस्पताल में अवस्थित ब्लड बैंक को सदर अस्पताल बक्सर में शिफ्ट करने एवं अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में अल्ट्रासाउंड चालू कराने भी डीएम ने दिया। मौके पर कई अन्य पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।