शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई निशुल्क जांच
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच को लेकर सोमवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।इसको लेकर महिलाओं की भीड़ जुटी रही।
केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच को लेकर सोमवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।इसको लेकर महिलाओं की भीड़ जुटी रही। शिविर का नेतृत्व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने किया।वही चिकित्सक व एएनएम ने सभी महिलाओं को जांच किया।वही इस दौरान केसठ कुल 31 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच की गई।गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले विभिन्न गंभीर बीमारियों के लक्षण, उनसे बचाव के उपाय और समय पर दवा खाने को लेकर विस्तार से जानकारियां दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची गर्भवती महिलाओं के सुगर का लेबल,ब्लड की मात्रा, एचआईवी और वजन की जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें खानपान और सरकारी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस दौरान जरूरत के अनुसार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से आयरन एवं कैल्शियम की खुराक भी दी गई।मौके पर डा सनी कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार, शांति देवी, विनोद कुमार,पप्पू कुमार,विक्की कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।