चौसा सीएचसी का निरीक्षण, अव्यवस्था पर भड़के एसटी आयोग सदस्य, पदों की बहाली का आश्वासन

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार के सदस्य राजू कुमार उर्फ राजू खरवार ने शनिवार को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था, कर्मियों की कमी और सुविधाओं के अभाव ने नाराज कर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया।

चौसा सीएचसी का निरीक्षण, अव्यवस्था पर भड़के एसटी आयोग सदस्य, पदों की बहाली का आश्वासन

केटी न्यूज/चौसा

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार के सदस्य राजू कुमार उर्फ राजू खरवार ने शनिवार को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था, कर्मियों की कमी और सुविधाओं के अभाव ने नाराज कर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया।दोपहर बाद पहुंचे आयोग सदस्य ने चिकित्सकों, आशा, ममता कर्मियों और सफाई कर्मियों से अस्पताल की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों की जानकारी ली।

निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि चिकित्सक, प्रसूति विशेषज्ञ, जीएनएम, एएनएम, ममता एवं आशा कर्मियों सहित कई महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि रिक्त पदों की बहाली और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए रिपोर्ट जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी।अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था भी मानकों के विपरीत मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

विशेषकर एजेंसी द्वारा सफाई कर्मियों को मात्र तीन हजार रुपये मानदेय दिए जाने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय ही दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एजेंसी के जिला प्रबंधक को तुरंत सुधार लाने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान आयोग सदस्य ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, मरीजों को बेहतर सुविधा और सभी विभागीय मानकों का पालन सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया।