टीबी मुक्त घोषित किये गये जासो, कमरपुर एवं सरेंजा पंचायत, डीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र
- 2025 तक पूरे भारत को टीबी मुक्त करने का रखा गया है लक्ष्य
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिला टीबी मुक्त जिला की तरफ अग्रसर होने लगा है। जिले के तीन पंचायतों को फिलहाल टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र वितरण एवं टीबी फोरम की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। कार्यक्रम में बताया गया कि भारत सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बक्सर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से कम से कम दो पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए चिन्हित किया गया था। जिसके आलोक में बक्सर जिला के तीन पंचायत सदर प्रखंड के जासो, चौसा के कमरपुर एवं राजपुर प्रखंड के सरेंजा पंचायत टीबी मुक्त हो गई है। पूरे राज्य के छह जिलों के करीब 28 पंचायत टीबी मुक्त पंचायत में शामिल है। जिसमें से बक्सर जिला के तीन पंचायतों के नाम भी जुड़ गए है। यह बक्सर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों तथा टीबी मुक्त अभियान से जुड़े वोलंटियरों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
जिन पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, उस पंचायत के मुखिया को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पूरी टीम को बधाई दिया गया। टीबी फोरम की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कम प्रगति होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चौसा, इटाढ़ी, राजपुर एवं संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया।
जबकि बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीबी से संबंधित सभी प्रकार की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आशा को अपने पोषक क्षेत्र से टीबी के संदेहप्रद मरीजों को अस्पताल में जांच के लिए भेजे जाने के लिए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया। अवगत कराया गया कि यदि आशा द्वारा भेजे गए
व्यक्ति में जांच के क्रम में टीबी पाया जाता है तो प्रति मरीज 500 के दर से संबंधित आशा को भुगतान किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला टीबी यक्ष्मा पदाधिकारी, डब्लूएचओ के पदाधिकारी, मुखियागण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।