अनुमंडलीय अस्पताल में एमएनसीयू वॉर्ड के लिए आया रेडिएंट वार्मर व 30 मॉनीटर
डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में न्यू बेबी बर्न केयर यूनिट ( एमएनसीयू ) के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रेडिएंट वार्मर व 30 मॉनिटर भेजा गया है।

- डीएस ने किया निरीक्षण, बोले चाइल्ड स्पेशलिस्ट की है कमी
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में न्यू बेबी बर्न केयर यूनिट ( एमएनसीयू ) के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रेडिएंट वार्मर व 30 मॉनिटर भेजा गया है।
सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने एमसीयू वॉर्ड तथा उसके लिए आए सामानों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएस ने बताया कि इस वार्ड के लिए जरूरी सामान आ गए है, लेकिन चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की कमी है, जिस कारण फिलहाल इस वार्ड को शुरू नहीं किया जा सकता है
हालांकि, उन्होंने कहा कि ये सामान एमएनसीयू के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। डॉ. गिरिश ने कहा कि चाईल्ड स्पेशलिस्ट की नियुक्ति के लिए वरीय अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के आने के बाद ही यहां एमएनसीयू वॉर्ड शुरू हो सकता है।