डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. गिरिश सिंह को डॉक्टरों ने किया सम्मानित
अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डा. गिरीश कुमार सिंह अब बक्सर के सिविल सर्जन हो गए है। उन्हें सीएस का प्रभार मिल गया है। सीएस का प्रभार मिलने से अनुमंडलीय असपताल के डाक्टर्स से लेकर कर्मियों तक में खुशी व्याप्त है।
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डा. गिरीश कुमार सिंह अब बक्सर के सिविल सर्जन हो गए है। उन्हें सीएस का प्रभार मिल गया है। सीएस का प्रभार मिलने से अनुमंडलीय असपताल के डाक्टर्स से लेकर कर्मियों तक में खुशी व्याप्त है। बुधवार को चिकित्सक और कर्मियों ने एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
डाक्टरों ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से एक डीएस के रूप में उन्होंने इस अस्पताल को एक नई दिशा में ले जाने और कार्य के प्रति जागरू करते रहे हैं, सीएस के रूप में भी उनका मार्ग दर्शन मिलता रहे यही आशा और हमलोगों में विश्वास है। वहीं सीएस का प्रभार लेने के बाद उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरते। अनुमंडलीय या जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मी मेरे परिवार हैं।
परिवार के मुखिया के लिये सभी एक समान होते हैं। जिस तरह से अपका डीएस के रूप में सहयोग मिला है, उसी तरह से सीएस बनने के बाद भी रहेगा यही मैं चाहता हूं। सीएस के रूप में कछ दायित्व मेरे बढ़ गए है, लेकिन डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की सेवा में काई बदलाव नहीं आएगा। डाक्टर और कर्मी पहले की तरह ही सबकी सेवा में लगे रहेंगे। मौके पर डॉ. अजित किशोर, डॉ. सुमित सौरभ, डॉ. एस प्रिया, डॉ. श्रुति प्रकाश समेत कई अन्य डॉक्टर व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।