कोरानसराय में खनन विभाग ने पकड़ा बालू लदा ट्रक, लगाया 8.77 लाख का जुर्माना

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को खान निरीक्षक आकाश कुमार ने कोरान सराय के पास बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया। इस संबंध में प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वाहन पर लगभग 8 लाख 77 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है।

कोरानसराय में खनन विभाग ने पकड़ा बालू लदा ट्रक, लगाया 8.77 लाख का जुर्माना

केटी न्यूज/डुमरांव

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को खान निरीक्षक आकाश कुमार ने कोरान सराय के पास बालू लदे एक ट्रक को जब्त कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया। इस संबंध में प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वाहन पर लगभग 8 लाख 77 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों को विभागीय नियमावली का पालन कर लघु खनिज का परिवहन करने की सलाह दी।  दूसरी तरफ खनन विभाग की इस कार्रवाई से ओवर लोड परिचालन करने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है। जानकारों का कहना है कि कई ट्रक चालक अपना वाहन छोड़ इधर उधर भाग खड़े हुए। गौरतलब हो कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ से हर दिन बालू लदे हजारों ट्रक गुजरते है। वहीं, अब अवैध परिवहन व खनन के खिलाफ विभागीय सख्ती से चालकों में हड़कंप मच गया है।