कचरा प्रबंधन के नाम पर डुमरांव नगर परिषद में करोड़ों की बंदरबांट, नगरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : रवि उज्ज्वल

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवाल अब और तेज हो गए हैं। जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने मंगलवार को नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कचरा डंपिंग के नाम पर करोड़ों की लूट चल रही है,

कचरा प्रबंधन के नाम पर डुमरांव नगर परिषद में करोड़ों की बंदरबांट, नगरवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : रवि उज्ज्वल

-- डुमरांव में गंदगी का अंबार, वार्ड 16 सहित पूरे नगर में फैल रहा संक्रमण

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में कचरा प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवाल अब और तेज हो गए हैं। जदयू नेता रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने मंगलवार को नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कचरा डंपिंग के नाम पर करोड़ों की लूट चल रही है, जबकि शहरवासियों को बदले में सिर्फ गंदगी और बीमारी मिल रही है। महाकाल रोड वार्ड 16 में अवैध तरीके से फेंके जा रहे कचरे की प्रत्यक्ष जांच के बाद उन्होंने बताया कि हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं और नगर परिषद सुधार की जगह लीपापोती में जुटा है।

रवि उज्ज्वल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महाकाल रोड वार्ड 16 में कचरे का ढेर न सिर्फ फेंका जा रहा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में बदबू, मच्छर और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 16 ही क्यों, डुमरांव के सभी वार्डों की स्थिति ऐसी है मानो नगर परिषद ने कचरा साफ करने की जिम्मेदारी छोड़ दी हो। नगर परिषद के अधिकारी सिर्फ कागजों पर सफाई दिखाकर वास्तविकता को छुपा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कचरा डंपिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदरबांट हो रही है। कागज़ पर ट्रक, मजदूर, मशीनें सब दिखते हैं लेकिन ज़मीन पर सिर्फ कचरा ही कचरा है। उन्होंने कहा कि शहर का कचरा शहर के ही एक कोने से उठाकर दूसरे कोने में डाल दिया जाता है। इससे शहरवासियों को ठगा जा रहा है और कचरा प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है।

जदयू नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर परिषद की यह लापरवाही और भ्रष्टाचार अब ज्यादा दिनों तक नहीं छिपने वाला। आने वाले समय में बहुत कुछ उजागर होगा। रवि ने कहा कि जिन लोगों ने जनता के स्वास्थ्य और शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ किया है, उनकी परतें खुलने वाली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डुमरांव में गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया, त्वचा रोग और कई अन्य संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन नगर परिषद की उदासीनता जस की तस बनी हुई है।

रवि उज्ज्वल के निरीक्षण के दौरान जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, बीरेन्द्र कुशवाहा और दीपक कुमार भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत ने पूरे शहर को कचरा ढेर में बदल दिया है।नेताओं ने मांग की है कि नगर परिषद तुरंत कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे, कचरा उठाव में पारदर्शिता लाए और शहर को स्वच्छ रखने के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

डुमरांव के लोगों को लंबे समय से कचरा समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन अब राजनीतिक नेतृत्व के खुलकर सामने आने से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है और जनता एक निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद जता रही है।