सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब

विगत 17 जनवरी से सप्ताह तक चलने वाले सड़क-सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को बक्सर नेहरू युवा केन्द्र, हिन्दुस्तान स्काऊट एण्ड गाईड तथा परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मॉडल थाना से लेकर ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब

केटी न्यूज/बक्सर  

विगत 17 जनवरी से सप्ताह तक चलने वाले सड़क-सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को  बक्सर नेहरू युवा केन्द्र, हिन्दुस्तान स्काऊट एण्ड गाईड तथा परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मॉडल थाना से लेकर ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई।

यह रैली उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा रैली में सतीश कुमार, जय प्रभा, देवर्षि साह, गणेश कुमार, बजरंगी कुमार, शिव कुमार सहित अन्य युवा मंडल शामिल थे। वही, इस रैली के तहत आकाश यादव, जय प्रकाश सिंह, रमन कुमार, मधु कुमारी, रीना कुमारी, करिश्मा कुमारी सहित 30 युवाओं

द्वारा मॉडल थाना चौक से ज्योति चौक तक  बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते तथा बगैर सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाते व वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों को हेलमेट तथा गुलाब का फूल दिया गया। साथ ही उन्हें नसीहत देते हुए जागरूक किया गया। जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने बताया कि  यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा।