पूज्य देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज के कथा सप्ताह की तैयारियां तेज
देश के चर्चित कथा वाचक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का बक्सर में प्रस्तावित कथा सप्ताह की तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व तैयारी समिति के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया तथा कई आवश्यक सुझाव दिए।

- जिला प्रशासन ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
देश के चर्चित कथा वाचक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का बक्सर में प्रस्तावित कथा सप्ताह की तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व तैयारी समिति के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया तथा कई आवश्यक सुझाव दिए।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र, सदर डीएसपी धीरज कुमार व नगर परिषद के ईओ ने किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने आयोजन समिति के लोगों को अपना सुझाव दिया व सम्बंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
तैयारी समिति के संयोजक विजय मिश्र में बताया कि जिलाधिकारी व जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। हर छोटी बड़ी बातों का विशेष ध्यान रख कर एक ऐतिहासिक कथा की तैयारी कराई जा रही है। श्री मिश्र ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को आईटीआई मैदान पर भूमिपूजन कर प्रवचन सप्ताह की विधिवत शुरुआत कर दिया जाएगा। 9 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रवचन सप्ताह के दौरान न सिर्फ बक्सर बल्कि बिहार व यूपी के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
इस आयोजन से सनातनियों में उत्साह का संचार हो गया है।वहीं, इस आयोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रख्यात संत देवकीनंदन जी महाराज के आगमन की जानकारी से श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हो गया है। उन्होंने कहा कि हर दिन लाखों श्रद्धालु उनका प्रवचन सुनने आएंगे।
इसे देखते हुए ही तैयारी किया जा रहा है, ताकी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशान न हो। आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कल्लू राय, आंनद राय, निशांत राय, अविनाश पाण्डेय, मोहित बाबा, गोपालजी, रोहित राय, बड़े चौधरी, मुन्ना राय कौशिक, रोहित मिश्र, भाष्कर सिंह, आशु राय समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।