सोसल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, जेल

मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुरूदास मठिया गांव से देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोसल मीडिया पर देशी पिस्टल लहराते हुए उसका फोटो वायरल हुआ था, जिसकी जांच स्थानीय पुलिस ने की। जांच में वायरल वीडियो के सत्य पाए जाने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोसल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, जेल

- युवक को देशी पिस्टल देने वाले साथी की तलाश जारी, सदर डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुरूदास मठिया गांव से देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोसल मीडिया पर देशी पिस्टल लहराते हुए उसका फोटो वायरल हुआ था, जिसकी जांच स्थानीय पुलिस ने की। जांच में वायरल वीडियो के सत्य पाए जाने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार युवक की पहचान अमन पांडेय पिता चंदन पांडेय के रूप में की गई है। उसके पास से एक देशी पिस्टल के साथ ही एक स्मार्ट मोबाईल बरामद हुआ हैं। सदर डीएसपी धीरज कुमार ने मुफस्सिल थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि सोसल मीडिया पर अमन ने देशी पिस्टल के साथ एक वीडियो डाली थी।

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वीडियो की तहकीकात की। जांच में वीडियो को सत्य पाया गया। इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में अमन ने बताया है कि उसे ये पिस्टल इसी थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव निवासी अंकित राय पिता रामेश्वर राय ने दी है तथा इसका मैगजीन व कारतूस उसी के पास है।

इस जानकारी के बाद पुलिस अंकित को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वह फरार चल रहा था। डीएसपी ने बताया कि उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।