नहीं रहा नुआंव का बौना कलाकार रंजीत पासवान, पसरा मातम
अनुमंडल के नुआंव गांव निवासी व मात्र पौनी तीन फीट की उंचाई वाले भोजपुरी कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत पासवान का निधन हो गया है। उनके निधन से कला जगत के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग स्तब्ध हो गए है।
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल के नुआंव गांव निवासी व मात्र पौनी तीन फीट की उंचाई वाले भोजपुरी कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत पासवान का निधन हो गया है। उनके निधन से कला जगत के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग स्तब्ध हो गए है।
बता दें कि रंजीत पासवान नुआंव के शिवबली पासवान का पुत्र था। वह चार भाई है तथा सभी की उंचाई ढाई से तीन फीट के बीच है। सभी भाई बौने है। इनमें धनजी पासवान अभी भी भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय है। वही दो अन्य भाई गुड्डु पासवान व रमबेलास के अलावे उसके परिवार में पत्नी गीता देवी व एक पुत्री है।
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि शनिवार को अपराहन करीब तीन बजे अचानक हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद से उसकी पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गौरतब हो कि वह काफी मिलनसार प्रवृति का था। यही कारण है कि उसके निधन की खबर मिलते ही नुआंव सहित आस पास के गांव के लोग भी मर्माहत है।