एक लाख का ईनामी शहाबुद्दीन गैंग के शूटर रहे चवन्नी सिंह को एसटीएफ ने किया एनकांउटर

मंगलवार की सुबह चार बजे जौनपुर में यूपी एसटीएफ ने बिहार के कुख्यात शहाबुद्दि के शूटर रहे एक लाख के इनामी अपराधी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को एनकाउंटर में मार गिराया।

एक लाख का ईनामी शहाबुद्दीन गैंग के शूटर रहे चवन्नी सिंह को एसटीएफ ने किया एनकांउटर
Murder

केटी न्यूज/ जौनपुर

मंगलवार की सुबह चार बजे जौनपुर में यूपी एसटीएफ ने बिहार के कुख्यात शहाबुद्दि के शूटर रहे एक लाख के इनामी अपराधी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी (35) को एनकाउंटर में मार गिराया। गुप्त सूचना मिली कि चवन्नी दो साथियों के साथ बोलेरो से की जा रहा है। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने उसे पीछा कर रोका तब भागने लगा। जिसके बाद एसटीएफ के द्वारा पीछा किया तो मोनू से पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग में यूपी एसटीएफ द्वारा चलाई गयी गोली कुख्यात ईनामी मोनू के मुंह पर जा लगी। जिसके बाद फायरिंग रूक गया एसटीएफ की टीम के द्वारा घायल अवस्था में कुख्यात को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर कर दी। 

वहीं कुख्यात के मोनू चवन्नी के दो साथी भागने में सफल रहे एसटीएफ ने शूटर के पास से एक एके-47, 9-एमएम पिस्टल, बोलेरो और कारतूस बरामद किए। कुख्यात मोनू चवन्नी पर यूपी-बिहार में 24 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं जिसमें दस हत्या के मामले हैं। मऊ निवासी चवन्नी सिंह भाजपा नेता की हत्या में वांटेड था। वह एक समय पर बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था।

एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात ईनामी अपराधी मोनू चवन्नी को मार गिराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चवन्नी शाहगंज की तरफ से आ रहा है। इनपुट के आधार पर टीम बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर पहुंची। कुछ देर बाद चवन्नी बोलेरो से आया पुलिस की टीम ने उसे रोकने प्रयास किया तो वह भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया। चवन्नी कार में बैठकर ही एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जवाब में एसटीएफ के द्वारा भी फायरिंग की गयी। जिसमें उसे गोली लगी। चवन्नी को जिला अस्पताल ले आई। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।