बिहार में 90 भ्रष्ट सीओ व डीसीएलआऱ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में जूटी सरकार
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सरकार के एक्शन मोड़ में आने के बाद हडकंप मचा हुआ है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद 90 सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाई गई है।
केटी न्यूज/पटना
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सरकार के एक्शन मोड़ में आने के बाद हडकंप मचा हुआ है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद 90 सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाई गई है। जो फिलहाल चल रही है। अगर दोषी पाए गये तो उनकी संपति की भी जब्त करने की तैयारी की जा रही है। सरकार के एक्शन मोड़ में आने के बाद अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आये है उनकी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती आयी है। अब भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी लगभग पुरी कर ली गई। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है और इससे जुड़ा आदेश निर्गत कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ती तो ईओयू की सहायता सरकार लेगी। फिलहाल दो सीओ पर कार्रवाई की गई।
जिसमें एक को जहां निलंबित किया गया है तो वहीं दूसरे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है। वहीं विभाग में सीओ और डीसीएलआऱ के कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि बिहार में जनवरी माह में इंडिया गठबंधन से एनडीए में फिर से आए नीतीश कुमार से सरकार बदलते ही विधानसभा में ऐलान किया था कि आरजेडी कोटे के सभी विभागों की जांच सरकार द्वारा कराएगी। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन सभी विभागों में विभागीय जांच चल है जो आरजेडी जिम्मे था।