सलमान खान केस में हुआ नया खुलासा

मुंबई पुल‍िस ने सलमान खान केस में बताया क‍ि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान की हत्‍या के ल‍िए खास प्‍लान बनाया था।

सलमान खान केस में हुआ नया खुलासा
Salman Khan

केटी न्यूज़/मुंबई

मुंबई पुल‍िस ने सलमान खान केस में बताया क‍ि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान की हत्‍या के ल‍िए खास प्‍लान बनाया था।बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मर्डर की साज‍िश में नया खुलासा हुआ है।इस हत्याकांड के लिए नाबाल‍िगों को इसके ल‍िए तैयार किया गया था, ताक‍ि उन्‍हें भेजकर हत्‍या कराई जा सके।नवी मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का खुलासा क‍िया है।

अफसरों ने बताया क‍ि सलमान खान पर हमले के बाद ग‍िरोह के सभी सदस्‍यों को कन्‍याकुमारी में फ‍िर से इकट्ठा होना था।यहां से समुद्र के रास्‍ते इन्‍हें श्रीलंका भेज दिया जाता।जब ये श्रीलंका पहुंच जाते, तो वहां से दूसरे देश भेजने की व्‍यवस्‍था की गई थी।कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इनके भागने का सारा प्रबंध किया था।सलमान खान की हत्‍या की साज‍िश के बारे में खुफ‍िया सूचना मिलने के बाद 24 अप्रैल को पुल‍िस ने 17 आरोपियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया था।

वीडियो कॉल के अनुसार, कुछ नाबाल‍िगों को आधुनिक हथ‍ियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी।कनाडा रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्‍हें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में रखा गया था। जांच में पता चला है क‍ि ‘शार्पशूटर’ अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने हमला करने और इस काम के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। जॉन नाम के एक अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि को कथ‍ित तौर पर इस काम के ल‍िए वाहन उपलब्‍ध कराना था, जिससे शार्पशूटर वारदात को अंजाम देने के ल‍िए जाने वाले थे।