फर्जी एसपी बनकर राम मंदिर निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से कॉल कर मांग रहा 5100 रुपए

फर्जी एसपी बनकर राम मंदिर निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से कॉल कर मांग रहा 5100 रुपए

- एसपी ने लोगों से की अपील, ऐसे कॉल आने पर पुलिस को दें सूचना

केटी न्यूज/ गाजीपुर

जनपद में फ्रॉड करने का नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमें साइबर अपराधियों ने एसपी का नाम इस्तेमाल का लोगों को चूना लगा डाला। जिसमें एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह बनकर मंदिर के लिए चंदा के नाम पर पैसे वसूलने के लिए फोन किए जा रहे हैं। इस संबंध में एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसके बाद जनपद पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस अधीक्षक ने इस ऑडियो से सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि ऐसी कॉल आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। वायरल हो रहे ऑडियो में कोई शख्स खुद को गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह बताते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम प्रधानों से 5100-5100 रुपए चंदे के रूप में मांग रहा है। साथ ही वह शख्स यह भी बता रहा है कि इसके लिए डीएम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

ऑडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा मामले की जांच में जुट गया है। कॉल करने वाले गांव के प्रधानों को कॉल कर कहा कि हेलो... प्रधान जी से बात हो रही है... एसपी बात कर रहा हूं गाजीपुर से ओमवीर सिंह... और सब घर परिवार में बढ़िया... आपको पता है कि राम मंदिर में काम चल रहा है... तो सभी ग्राम प्रधानों को 5100-5100 रुपये देने का आदेश आया है। डीएम साहब की तरफ से हमें... तो यह आपको सूचित किया जा रहा है... आपको अकाउंट डिटेल यहां से भिजवा दे रहे हैं हम राम मंदिर का... आपको अपने गांव की तरफ से 5100 आज करवा देना है... अपने गांव के लोगों से अपील भी करनी है। हालांकि साइबर अपराधियों के इस साहसिक कदम से लोग खौफजदा हो गए हैं। लोगों का कहना है कि साइबर अपराधी जब पुलिस महकमे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।