आभूषण दुकान का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया पन्द्रह लाख रूपए

आभूषण दुकान का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया पन्द्रह लाख रूपए

सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात हुई कैद

अकोढ़गोला (रोहतास)

जिला के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के तेतराढ़ बाजार में रविवार की रात ढाई बजे के करीब सत्यम ज्वेलर्स का ताला तोड़ कर चोरों ने पन्द्रह लाख रुपये की सोने चांदी के जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह जब अगल बगल के दुकानदारों ने अपने दुकान खोलने के लिए गए तो सत्यम ज्वेलर्स सहित अगल बगल के दुकान का शटर का ताला टूटा देख शोर मचाना शुरू किया।

शोर सुनकर अगल बगल के दुकानदार जब पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर चोरी कीघटना को अंजाम दिया गया। दुकानदारों ने सत्यम ज्वेलर्स के मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दिया। वही चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुंच चोरी की घटना की छानबीन कर ही रही थी तभी आक्रोशित दुकानदारों ने डिहरी राजपुर पथ पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया।

आक्रोशित दुकानदार तेतराढ़ बाजार में पुलिस की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच सड़क जाम कर रहे दुकानदारों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया। वही कुछ समय बाद दुबारा दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया। काफी समझाने के बाद दुकानदार सड़क जाम से हटे। पीड़ित दुकानदार बिसेनी निवासी सत्येंद्र साह ने बताया कि रविवार की शाम वह दुकान बन्द कर घर चले गए थे।

सोमवार की सुबह दुकानदारों ने फोन कर बताया कि आपके दुकान का ताला टूटा हुआ है जब वह दुकान पर पहुंच शटर खोला तो देखा कि दुकान में सामान इधर उधर फेंका हुआ है। दुकान में रखा हुआ सोना के जेवर तीन सौ ग्राम दो किलो चांदी के जेवर एक लाख पचास हजार नगदी इन्वर्टर बैटरी की चोरी कर लिया है। वही चोरों ने दुकान के अगल बगल के शटर का भी ताला को तोड़ दिया था।

चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वॉयड की मदद लिया गया है। वही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया।