सदर अस्पताल बक्सर में आईसीयू सेवा शुरू होने पर मनाई गई खुशी
बक्सर सदर अस्पताल में आईसीयू खोलने के लिये डुमरांव में धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था। धरना की अगुआयी नंदन गांव निवासी हरेकृण यादव ने किया था। इस धरने को करने की अनुमति प्रखंड, अनुमंडल, पीएचसी में नहीं मिली।

- राज हाईस्कूल में आईसीयू खोलने के लिये धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों को किया गया सम्मानित
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर सदर अस्पताल में आईसीयू खोलने के लिये डुमरांव में धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था। धरना की अगुआयी नंदन गांव निवासी हरेकृण यादव ने किया था। इस धरने को करने की अनुमति प्रखंड, अनुमंडल, पीएचसी में नहीं मिली।
फिर इस धरने को नंदन गांव से शुरू किया गया था। धरने में गांव से लेकर शहर तक के लोगों ने साथ दिया। कुछ दिनों के बाद धरने को एसडीओ द्वारा आश्वासन के बाद तोड़ा गया। मिली उसी कामयाबी की खुशी में राज हाईस्कूल के खेल मैदान में चालू होने का उत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि बक्सर में आईसीयू सेवा शुरू करने के लिये सारे संसाधन मौजूद थे, केवल उसे चालू करना था। इधर मरीजों को आईसीयू व्यवस्था नहीं होने से रेफर कर दिया जाता था। ऐसे में मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी के साथ ही काफी पैसा खर्च करना पड़ जाता था।
गरी परिवार को तो परेशानी काफी बढ़ जाती थी। आईसीयू सेवा शुरू करने में हो रहे विलंब को लेकर धरना दिया गया था, जिसमें इन्हें कामयाबी मिली और आईसीयू सेवा शुरू हो गई। मौके पर बिपिन बिहारी सिंह, राजकुमार कुंवर, राम यत्न यादव, जिला परिषद सदस्य केदार यादव, ललन यादव, हरेन्द्र यादव, लाली यादव, रमेश रंजन, धर्मेन्द्र यादव, हवलदार यादव, अवधेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।